नासिक के मालेगांव में गिरणा नदी में फसे 13 मच्छीमारो को सुरक्षा रक्षकों ने बचाया
नासिक के मालेगांव में 15 घंटे चला सुरक्षा रक्षों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन
पानी में फांसी तेरा जानू को बचाने के लिए 15 घंटे चला नासिक के मालेगांव में रेस्क्यू ऑपरेशन
मालेगांव में गिरना नदी पर 15 लोग गए हुए थे मछली पकड़ने के लिए अचानक तेज बारिश के कारण गिरना नदी का जल बढ़ गया और 13 लोग पानी में फंस गए जिन्हें सुरक्षा रक्षकों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया
नासिक से संदीप द्विवेदी की रिपोर्ट