वर्ष 1906 में डिजाइन किये गये राष्ट्रीय ध्वज में तीन रंगों का समावेश किया गया था, जिसके बीच में वंदे मातरम् लिखा था।
इस ध्वज में तारों के साथ ही चांद और सूरज की आकृतियां भी दर्शायी गयी थी। बाद में इसमें थोड़ा परिवर्तन कर तारों को कमल के फूल से बदल दिया गया।