ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
ब्रेकरी में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटी फायर सर्विस टीम
उत्तर प्रदेश की जनपद रामपुर में मौजूद एक बेकरी हाउस में भीषण आग लग गई इसके बाद सूचना पाकर फायर सर्विस विभाग के कई दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने बामुशकत आग पर काबू पाया है। घटना का वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है। रामपुर जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत बेकर्स टेबल बेकरी नाम से राहुल नामक शख्स का एक अधिष्ठान है रात्रि के समय इस बकरी में अचानक से आग लग गई। जिसकी सूचना फायर सर्विस विभाग को दी गई। घटना की सूचना पाकर लगभग चार दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए जिन्होंने बमुशक्कत आग पर काबू पाया। फिलहाल नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है वही इस घटना का वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। घटना को लेकर फायर सर्विस ऑफीसर सनी गौतम ने आग लगने के करणो को जांच का विषय बताया है, वही बेकरी मालिक राहुल भी अपने नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं।
बाइट- राहुल (बेकरी मालिक)
बाइट-सनी गौतम (फायर सर्विस ऑफीसर)
विजुअल्स-
Reporter parvez Ali rampur up