बिना डिग्री वाले झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जान से खिलवाड़: स्वास्थ्य केंद्रों से नदारद डॉक्टर
टीकमगढ़ जिले के बुडे़रा थाना अंतर्गत ग्राम लार बंजरया में बिना डिग्री धारी झूला छाप डॉक्टरों द्वारा ग्रामीण इलाके के नौनीहाल बच्चों व मरीजों का बेखौफ इलाज कर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं न तो इन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का डर और न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी का इससे साफ जाहिर होता है कि इस मौत के दलदल में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी शामिल हैं
जब बड़ागांव स्वास्थ्य विभाग के बी.एम.ओ डॉ शांतनु दीक्षित से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करने का आश्वासन दिया अब देखना यह है कि आश्वासन ही रहता है या करवाई
टीकमगढ़ जिले से मनोज खरे रिपोर्ट