मंदसौर: सावन के तीसरे सोमवार पर पशुपतिनाथ के पट खुले, भक्तों की उमड़ी भीड़
मंदसौर सावन का तीसरा सोमवार पशुपतिनाथ के पट खुले तो बाबा को निहारने के लिए उमड़े भक्त दर्शन कर लिया आशीर्वाद बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया गया।
सावन के तीसर सोमवार के अवसर पर आज सुबह से शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मंदसौर से अनिल संगवानी द्वारा बताया गया कि मंदसौर के अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्त महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे भगवान का आकर्षक संघार किया गया भगवान को दूल्हे की तरह सजाया गया श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन किए। अष्टमुखी महादेव का फूलों से विशेष नयनाभिराम श्रृंगार किया गया है। सुबह की आरती के बाद भक्तों के दर्शनों का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलेगा। भक्तों को बारिश से बचाने मंदिर परिसर में डोम टेंट लगाए गए हैं। दूर-दूर से कावड़ यात्री आज यहां पर पहुंचेंगे।
बाईट कैलाश भट्ट पशुपतिनाथ मंदिर पुजारी
बाईट ममता चौहान भक्तगण
दर्शननार्थी