संस्कृत माह के अवसर पर श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट की भव्य जागरूकता रैली
मुट्ठी, अगस्त 6, 2024: श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट ने संस्कृत माह के अवसर पर गवर्मेंट हायर सेकंडरी स्कूल मुट्ठी से कृष्णा पैलेस तक एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का उद्देश्य देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देना और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना था।
रैली के दौरान समाज को नशे से दूर रहने और संस्कृत के महत्व को समझाने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही, पौधारोपण और वितरण भी किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत लेफ्टिनेंट जनरल आर के शर्मा और सारस्वत अतिथि एसपी रूरल जम्मू बृजेश शर्मा समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।