सड़क में गढ्ढों के कारण लोग हो रहे घायल वाहनों को पहुंच रहा नुकसान
बिजनौर सड़क में गढ्ढे होने के कारण वाहन चलाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वाहन चालको के वाहन का पहिया गढ्ढो में चले जाने से जहां वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं।वहीं वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।इन बड़े-बड़े गड्ढों को देखते हुए राहगीरों ने इन गढ्ढों में ईट और मिट्टी भरदी है। लेकिन बारिश होने के कारण यह गढ्ढे फिर अपनी जगह बना लेंगे और दुर्घटना का सबब बने रहेंगे।समय रहते अगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कोई बड़ी दुरघटना भी घट सकती है।
बिजनौरःसे खारी जाते हुये गाँव जलालपुर व गौसपुर के पास बड़े-बड़े सड़कों में गढ्ढे हो गए हैं।यह गढ्ढे आए दिन दुर्घटना का सबक बन चुके हैं।लोगों का कहना है इन गढ्ढो की वजह से बाइक सवार घायल हो जाते हैं।
वहीं कार का पहिया गढ्ढो में पढ़ने से कार पलटने का खतरा बन जाता है,स्कूटी पर सवार होकर जा रहे एक दंपत्ति की स्कूटी का पहिया गढ्ढे में गिरने के कारण स्कूटी पलट गई,और उनको छोटे आई।वही एक कार सवार जब इस रोड से गुजर रहा था
तो उसकी कार का पहिया गड्ढे में गिरा और टायर फट गया।कार पलटने से बाल बाल बची।इन जानलेवा गढ्ढो को देखते हुए राहगीर ने इन गढ्ढो में ईट रख दी,और उस पर मिट्टी डाल दी।लेकिन बारिश पढ़ने के कारण यह फिर वही बड़े-बड़े गड्ढे बन जाएंगे।
और इधर से गुजरने वाले वाहन चालकों को एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।समय रहते प्रशासन को चाहिए कि इस ओर ध्यान देते हुए इन गढ्ढो को जल्द से जल्द भरवाया जाएं।ताकि लोगों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।