कठुआ: अपने दो दिवसीय कठुआ दौरे के दौरान लखनपुर पहुंचे जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लखनपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
इस दौरान हरप्रीत सिंह सेठी ने भी कठुआ जिले के राजनीतिक परिदृश्य से पूर्व मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर उमर अब्दुल्ला को अवगत करवाया। काफी लंबे समय तक हरप्रीत सिंह सेठी से चर्चा के बाद उमर अब्दुल्ला जम्मू की ओर रवाना हो गए। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार लखनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री एवं उमर अब्दुल्ला के पिता पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ फारूक अब्दुल्ला के साथ भी हरप्रीत सिंह सेठी राजनीतिक परिदृश्य को लेकर चर्चा करते नजर आते रहे हैं।