ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
रामपुर में कई दिन से हो रही बारिश से बिलासपुर के टेमरा गांव में सैलाब देखने को मिला है
जहां एक दर्जन से ज़्यादा घरों मे सेलाब का पानी घुस गया है वही टैमरा गांव मे दूर से दूर तक पानी ही पानी दिख रहा है हालात इतने ख़राब है कि पानी में रोड को क्रॉस कर दिया है
ग्रामीणों में आवाजाही बंद हो चुकी है ट्यूब के जरिए नोखा के जरिए लोग घरों में पहुंच रहे हैं और राशन पहुंचा रहे हैं फिलहाल इस मामले में रामपुर का जिला प्रशासन सतर्क है जगह-जगह चौकिया बनाई गई है बाढ़ ग्रस्त से इलाकों का दौरा किया जा रहा है जिलाधिकारी द्वारा और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को घर खाली कराने की चेतावनी दी जा रही है।
बाइट ग्रामीण
Reporter parvez Ali rampur up