अपनी जमीन के रास्ते के लिए भटक रहा दलित परिवार, राजनैतिक षडयंत्र रच लगा रहे झूठा आरोप – अरविंद खटीक।*
टीकमगढ़। आज शहर के एक स्थानीय होटल में भाजपा नेता अरविंद खटीक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कुछ राजनैतिक षड्यंत्र के चलते उन पर निराधार आरोप लगाए जा रहे है जो सरासर झूठ है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके परिवार की मधुवन में 8.75 एकड़ की कृषि भूमि जो प्रेमलाल, ओमप्रकाश , संजय, अरविंद खटीक के नाम है उस पर उन्हें निकलने के लिए रास्ता नहीं दिया जा रहा है , विरोधी जो उस रास्ते पर काबिज हो गए हैं वह दिग्गी साहू ,जगदीश साहू ,श्री राम है, इन लोगों ने उस हमारे कृषि भूमि पर रास्ते पर कब्जा कर लिया है, कुछ राजनीतिक षड्यंत्र के चलते उल्टा हम पर ही झूठे निराधार आरोप लगाए जा रहे है। 5 साल से रास्ते के लिए गरीब दलित लोग परेशान है,पूरा रखवा लगभग 23 एकड़ जमीन का है। सारे सरकारी रास्ते मेड़ पर भूमाफियाओं का कब्जा है, हमारे खेत पर जाने वाले रास्ते पर तार फेंसिंग से बंद कर दिए गए हैं, हमारे परिवार को जबरन परेशान कर रहे हैं और जमीन बेचने पर मजबूर कर रहे है,सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि कोई भी किसान बिना रास्ते के नहीं रहेगा उसको रास्ता शासन द्वारा दिया जाएगा, मेरे व मेरे परिवार की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र किया जा रहा है सच्चाई यह है कि मेरा परिवार 5 वर्ष से रास्ते के लिए परेशान है। जब तहसीलदार महोदय आदेश लेकर रास्ता खुलवाने गए तो राजनैतिक षड्यंत्र कुछ लोगों ने रचा और मेरी छवि धूमल करने की कोशिश की। हवा, पानी और रास्ता कोई नहीं रोक सकता।