मानव उत्थान हेतू भव्य श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन ग्राम सभा धनेजा में प्रसिद्ध धाम नरईवीर बाबा 20 अक्टूबर से सुरु होकर 29 अक्टूबर को महा भंडारे के रूप में समाप्त होगा ।
जनपद जौनपुर में नरईवीर बाबा की पुण्य नगरी ग्राम सभा धनेजा में उड़िया बाबा के मार्गदर्शन से भव्य यज्ञ श्री रुद्र महायज्ञ एवं मानस सम्मेलन का आयोजन चल रहा है
यज्ञ की शुरुआत 20 अक्टूबर को सुबह हाथी घोड़ों बैंड बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा नरवीर बाबा धनेजा से शुरू होकर दोपहर में मंगल मंडप पूजन, शाम को भगवान की आरती एवं परिक्रमा तत्पश्चात 21 अक्टूबर को देव पाठ से शुरू होकर देवता आवाहन पूजन हवन मंडप परिक्रमा का कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं 22 अक्टूबर से नियमित सुबह 7:30 से देवता पूजन तत्पश्चात 11:00 से हवन का कार्यक्रम एवं 2:00 बजे से हवन पूजन एवं आरती व परिक्रमा साथ ही प्रसाद वितरण का कार्यक्रम और शाम के अंत में 7 से 10 बजे तक राम कथा प्रवचन का आयोजन नित प्रतिदिन 28 अक्टूबर दिन सोमवार तक चलता रहेगा जहां राम कथा पूर्वांचल के प्रसिद्ध महात्माजन आचार्य शंकर चौबे बनारस, डॉ सुधा पांडे बनारस,
डॉ मदन मोहन मिश्रा बनारस, श्री अमरनाथ त्रिपाठी जी विंध्याचल,के द्वारा संचालित है। कार्यक्रम की भव्यता को बताया जाए तो सुबह से शाम तक श्रद्धालुओ का मेला लगा हुआ है जहां हर वर्ग के लोग अपनी श्रद्धा अनुसार यज्ञ की आहुति के लिए अन्य दान श्रमदान अपने सामर्थ्य अनुसार मानव कल्याण हेतु प्रमुखता से खड़े हैं श्री रुद्र महायज्ञ जहां जिले में चर्चा और परिचर्चा का विषय बना हुआ है वही आस पास के तमाम गांववासी जिसमे ग्राम धनेजा, गोपीपुर, बिशुनपुर, सलखापूर, बांदीपुर, शादीपुर, सुरुहुरपुर, नहोरा, गुतवन, सरकोनी, कजगाँव, गोढना, माधोपटी,
के लोग पूरी शिद्दत और लगन से यज्ञ के सफलता के लिए दिन रात खड़े। परम पूज्य उड़िया बाबा ने बताया पवन यज्ञ का समापन 29 अक्टूबर को महा भंडारे के साथ किया जाएगा।
कार्यक्रम की भव्यता आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं
“CEN न्यूज़ ब्यूरो चीफ अभ्युदय प्रताप सिंह की रिपोर्ट जौनपुर से”