*प्रोजेक्ट अमृत के तहत स्वच्छ जल – स्वच्छ मन के लिए चला सफाई अभियान।*
जनपद आजमगढ़ में संत निरंकारी मिशन द्वारा बरसेरवां ब्रांच के सेवा दल द्वारा गोसाईगंज के दिनेश नाथ मंदिर परिसर और अमृत सरोवर पर अमृत प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छ जल – स्वच्छ मन के लिए सफाई की गई। मुख्य अतिथि दीनानाथ ने बताया की बाबा हरदेव ने कहा था की स्वच्छ जल – स्वच्छ मन प्रदूषण चाहे अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक होता है। इसलिए जल की सफाई होती रहेगी तो जल जीवन सही रहेगा। और मन स्वच्छ रहेगा तो मानवता कायम रहेगी। इस सफाई अभियान में ब्रांच मुखी मालती देवी, संचालक प्रमोद कुमार, सेवा दल के सदस्य आशीष कुमार, मुन्नीलाल, अशोक, संजीव, शिव वचन, राजाराम, बिजेंद्र, गीता, किरण, अभिलाष ,सुदीक्षा, उषा, सुनीता एवं समस्त सेवा दल के जवान थे।
*बाईट दीनानाथ मुखी कलीचाबाद, आजमगढ़।*
*रिपोर्ट तूफानी चौहान ,श्यामभवन चौहान (यूoपीo पूर्वांचल हेड)*
*सी ई एन न्यूज आजमगढ़*