ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
Rampur/ प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या का शाहबाद पुलिस ने बहत्तर घंटे में किया खुलासा प्रेमिका सहित 6 हत्या आरोपी गिरफ्तार कर पुलिस ने सालखो के पीछे भेज दिया है,
रामपुर कोतवाली शाहबाद ढकिया क्षेत्र में ग्राम रवाना पट्टी में हुए हत्याकांड का शाहबाद पुलिस ओर एसोजी की टीम ने मिलकर सफल खुलासा कर दिया है शादी में आड़े आ रहे प्रेमी यशपाल की हत्या प्रेमिका ने अपने होने वाले पति सूरजपाल के पिता लाखन सिंह भाई राजेश के साथ मिलकर चाकू से गोद गोद कर निर्मम हत्या कर दी थी
शाबाद पुलिस ने गहनता के साथ पहले जांच की उसके बाद सबूत के आधार पर सभी 6 रूपों को गिरफ्तार कर लिया
गिरफ्तार मुख्य हत्या आरोपी सूरजपाल ने हत्या करने का गुन्हा कबूल करते हुए बताया उसकी शादी लता नाम की लड़की से होनी थी रिश्ता भी ते हो गया था परन्तु उसका प्रेमी यशपाल अपनी हरकतो से बाज़ नहीं अ रहा था लड़की के भाई राजेश द्वारा बीते साल 2024 को 15 अगस्त को उक्त मुकदमें के अभियुक्त राजेश द्वारा मृतक यशपाल के विरुद्ध अपनी बहन कु० लता को भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना शाहबाद पर संबंधित मुकदमे में धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था, जिसमें मृतक यशपाल को जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद भी मृतक यशपाल लगातार कु० लता से बात करता रहता था। इसी बीच लता का रिश्ता इसके घरवालों ने सूरजपाल पुत्र स्व० दिलाराम सिंह निवासीगण ग्राम दबतौरी थाना बिसौली जनपद बदायूं के साथ तय कर दिया था, लेकिन फिर भी यशपाल लगातार लता से उसके फोन पर बात करता रहा, जब कभी सूरजपाल लता को फोन मिलाता था, तो अक्सर लता का फोन व्यस्त आता था। पूछने पर सूरजपाल को लता ने बताया कि मैं यशपाल से बात करती थी, लेकिन अब मैं बात नहीं करती हूँ, वह मुझसे जबरदस्ती बात करता है। इसी बात पर सूरजपाल ने लता से कहा कि यशपाल बहुत परेशान कर रहा है। इसका काम तमाम कर दूंगा। तभी लता व उसके भाई राजेश व पिता लाखन सिंह ने भी षडयन्त्र रचते हुए सूरजपाल से कहा कि हम सभी परेशान है, तुम उसे मार दो। इसी षडयन्त्र के तहत सूरजपाल ने अपने साथी जितेन्द्र व मोहित के साथ मिल कर यशपाल की चाकूओ से गोद गोद कर हत्या कर दी थी,,,
फिलहाल पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सलाखों के पीछे भेज दिया है आपको बता दें प्रेम प्रसंग कि इस कहानी मे हुई प्रेमी की हत्या से सनसनी फैली हुई है पूरे क्षेत्र में चर्चाएं बनी हुई हैं
बाइट अतुल कुमार श्रीवास्तव asp रामपुर
Reporter Parvez Ali Rampur up…