बहुउद्देशीय इमारत का भाजपा विधायिका मंदाताई महात्रे के द्वारा हुआ भूमि पूजन
नवी मुंबई के वाशी सेक्टर 15 में स्थित मिनाताई ठाकरे मैदान में बेलापुर विधानसभा के भाजपा विधायिका मंदाताई महात्रे के द्वारा
बहुउद्देशीय इमारत के भुमिपूजन का कार्य संपन्न हुआ इस अवसर पर भाजपा के कई नेताओं सहित सीनियर सिटीजन तथा भारी संख्या में महिलाए मौजूद रही यह ईमारत भाजपा विधायक के अथक प्रयास नवी मुंबई महानगरपालिका तथा विधायक निधि के सौजन्य से बनाया जाएगा इस इमारत के निर्माण में मंदाताई महात्रे ने अपने विधायक निधि से लगभग 2 करोड़ 26 लाख रुपए प्रदान करने की बात की उन्होंने यह बताया कि इस इमारत के निर्माण के हो जाने के बाद स्थानीय लोगो को काफी सुविधा होगी