ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर : जापानी दिमागी बुखार का टीका लगने के बाद 11 छात्राएं बेहोश, शाहबाद के CHC में कराई गईं भर्ती
जापानी दिमागी बुखार से बचाव के लिए जेई टीकाकरण का कार्यक्रम स्कूलों में चल रहा है. रामपुर शाहबाद सैफनी के आदर्श पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में छात्राओं को टीका लगाया जा रहा था. टीका लगन के बाद 11 छात्राएं बेहोश हो गईं. यह देख स्कूल में अफरातफरी मच गई. तत्काल ही सभी छात्राओं को एम्बुलेंस के ज़रिये शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.,,,
स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों मे सभी 5 से 15 साल तक के छात्र-छात्राओं को टीका लगाया जा रहा है.
वही इस मामले मे मुख्यचिकत्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कहा जेई वेक्सीन से घबराये नहीं यह वेक्सीन एक दम सुरक्षित है,,,
बाइट डॉक्टर एसपी सिंह CMO रामपुर,,,
Reporter parvez Ali rampur up .