नवरात्रि त्यौहार को लेकर सुधीर सिंह ने क्या कहा लुप्त हो रही हमारी संस्कृति हमें ध्यान देने की जरूरत ।
खबर आजमगढ़ से
जिला आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआ पार में नवरात्रि त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया गया बता दें कि नवरात्रि एक हिंदू त्योहार है जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जिसमें भक्त देवी दुर्गा की पूजा करते हैं, जो शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है। नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार के पीछे देवी दुर्गा और राक्षस महिषासुर के बीच युद्ध होती है। वहीं सुधीर सिंह प्रधान पद के प्रत्याशी ने बताया कि हमारे हिन्दू धर्म में तमाम प्रकृति त्यौहार आते है जिसमें नवरात्रि त्यौहार का भी बहुत बड़ा महात्व है, और मां के पूजन, पठान में माताएं बहने, चढ़ बढ़ कर भाग लेती हैं, और तमाम किस्म के प्रसाद बनती है। और मां को भोग लगाती हैं। सुधीर सिंह ने बताया कि आज हमारे देश से हमारी संस्कृति लुप्त होती जा रही हैं और लोग अलग अलग धर्मों को अपना रहे हैं मै सभी लोगो से अपील करता हूं कि आप लोग अपनी संस्कृति को न भूले और अपने देश के हिन्दू धर्म और हिंदू त्यौहार की गरिमा को बनाए रखने में अपना सहयोग दे, मौके पर ओमकार सिंह, राकेश वर्मा, सुनील तिवारी, अनिल चौहान, संजय चौहान, इंद्रेश चौहान, रामबाबू चौहान, गुडु सिंह आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट शिवाजी cen news आजमगढ़।