नासिक में श्रीराम जन्मोत्सव की धूम, कलाराम मंदिर गूंजा ‘जय श्रीराम’ के नारों से
📍 नासिक | CEN News | रिपोर्ट: संदीप द्विवेदी
पंचवटी स्थित ऐतिहासिक कालाराम मंदिर में इस वर्ष श्रीराम जन्मोत्सव की भव्यता देखते ही बन रही थी। मंदिर परिसर राम नाम की गूंज और श्रुति भजनों से सराबोर हो उठा।
🌸 देशभर से पहुंचे श्रद्धालु, नासिकवासी हुए भक्ति में लीन
हजारों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव में शामिल होने नासिक के पंचवटी स्थित कालाराम मंदिर पहुंचे।
-
पूरा मंदिर फूलों और दीपों से सुसज्जित किया गया था।
-
भक्तों की कतारें मंदिर के बाहर तक फैली हुई थीं।
-
“जय श्रीराम” के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
🚩 राम रथ यात्रा का होगा आयोजन
राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ‘राम रथ यात्रा’ का आयोजन भी किया जाएगा।
-
यह यात्रा नासिक के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़रेगी।
-
रथ यात्रा में सांस्कृतिक झांकियां, श्रीराम की झलक और भक्तों की टोली शामिल होगी।
-
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
📷 भक्ति का यह दृश्य देखने लायक था
इस शुभ अवसर की एक झलक पाने के लिए नासिकवासी उत्साह और श्रद्धा से लबरेज नजर आए।
परिवारों, युवाओं और बुजुर्गों ने एक साथ राम नाम का संकीर्तन करते हुए जन्मोत्सव का आनंद लिया।