नासिक के मालेगाव तहसील के अजंग गांव में”वेंकटेश्वर अग्निवीर – सशस्त्र बल भर्ती पूर्व एवं उद्यमिता प्रशिक्षण केंद्र” का हुआ उद्घाटन
नासिक में तैयार होंगे अग्नि वीर
देश के 12 राज्यों महाराष्ट्र गुजरात मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश कर्नाटक आंध्र प्रदेश के युवा युवतियाँ ट्रेनिंग लेने के लिए पहुचे
6 महीने कि ट्रेनिंग में युवाओं को मानसिक शारीरिक अग्नि वीर खेती उद्योग के गुर सिखाये जायेगे
युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक उल्लेखनीय पहल में, वेंकटेश्वर फार्म वेलफेयर फाउंडेशन और वेंकटेश्वर कोऑपरेटिव पावर एंड एग्रो प्रोसेसिंग लिमिटेड संयुक्त रूप से नासिक जिले के अंजंग में “वेंकटेश्वर अग्निवीर – सशस्त्र बल भर्ती पूर्व एवं उद्यमिता प्रशिक्षण केंद्र” का शुभारंभ हुआ
महामंडलेश्वर स्वामी संविदानंद सरस्वती जी, अध्यक्ष, कैलास मठ, नासिक
* पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे, पूर्व राज्यसभा सदस्य
* डॉ. प्रतापराव दिघावकर, विशेष पुलिस महानिरीक्षक
सहित हजारों की संख्या में देश भर आये भारतीय शामिल हुए
केंद्र भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को व्यापक प्रशिक्षण प्रदान कर और उन्हें उद्यमिता और उभरते उद्योग अवसरों में मार्गदर्शन इस संस्था की प्रमुखता है
इस पहल का नेतृत्व डॉ. शिवाजीराव डोले (पूर्व सेना – ब्लैक कैट कमांडो), वेंकटेश्वर को-ऑप पावर एंड एग्रो प्रोसेसिंग लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और श्रीमती मुक्ता डोले, वेंकटेश्वर वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष के दृष्टिकोण के तहत किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का आयोजन वेंकटेश्वर परिवार द्वारा किया जा रहा है और यह पहल नासिक, महाराष्ट्र और पूरे भारत के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित होंगी
बाइट डॉक्टर शिवाजी राव डोले
नासिक अजंग से संदीप द्विवेदी की रिपोर्ट