महाराष्ट्र के नाशिक में शिंदे गुट के नेता जयंत साठे के कमरे से 2 करोड़ रुपए बरामद।
बाट पैसा बांट दारू
नासिक के कई जगहों पर निर्वाचन आयोग और पुलिस की टीम ने करोड़ों रुपए और दारु बरामद की
नासिक से संदीप द्विवेदी की रिपोर्ट
नासिक के पथार्डी फाटा के होटल रेडिसन में ठाणे के जयंत साठे के कमरे 2 करोड़ रूपये महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग की टीम ने जप्त किये
कमरा नंबर 707 में मिले 2 करोड़ रूपये
बाईट सुनीता कुमावत निर्वाचन अधिकारी नाशिक