मुम्बई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर तैनात RPF जवान ने बचाई यात्री की जान
पूरा मामला मुम्बई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस का है ।
बतादें की लोकमान्य तिलक टर्मिनस से आज दिनांक 17 अक्टोबर 2024 को LTT से दरभंगा को जाने वाली गाड़ी संख्या 11061 पवन एक्सप्रेस 11बजकर 40 मिनट पर फ्लैटफॉर्म संख्या 4 से जैसे ही रवाना हुई वैसे ही 45 वर्षीय संतोष यादव नामक यात्री जो दरभंगा का रहने वाला है जनरल टिकेट लेकर चलती ट्रेन की बोगी में चढ़ने का प्रयास करने लगा लगा इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और यात्री ट्रेन की चपेट में आने लगा
उसी दौरान उसी 4 नम्बर प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर तैनात RPF के जवान आरक्षक रामशरण की दृष्टि उक्त घटना पर पड़ी जिसकी तत्परता से यात्री की जान बचाई गयी ।
जो फ्लैटफॉर्म पर लगे CCTV फोटोज में दिखाई दे रहा है