महाराष्ट्र: संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त जारी अमरावती, नासिक और मालेगांव में पुलिस अलर्ट कोल्हापुर, सोलापुर और जलगांव में भी पुलिस अलर्टनागपुर में हिंसा के बाद पूरे महाराष्ट्र में पुलिस अलर्ट
औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद अब पहले से ज्यादा गहरा गया है. शाम होते होते नागपुर में तनाव हो गया. उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, गाड़ियों में आग लगा दी. कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शांति की अपील की है और कहा कि मैं प्रशासन के संपर्क में हूं. नागपुर में धारा 144 भी लागू कर दी गई है.
नागपुर-औरंगजेब कब्र विवाद में महाराष्ट्र के नागपुर के महल इलाके में दो पक्षों में हिंसा हो गई…..पथराव के कारण तनाव का माहौल पैदा हो गया. बजरंग दल और वीएचपी के औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान 2 गुटों में टकराव हो गया. दोनों ओर से भारी पथराव किया गया और कई जगहों पर आगजनी की गई…नागपुर दंगा पुलिस ने बीती रात से अबतक करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस दंगे में करीब 25 पुलिस कर्मी घायल हुऐ हैं. नागपुर के महल इलाके में पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद नागपुर के जोन 3, 4 और 5 में कर्फ्यू लगा दिया गया है..हिंसा और आगजनी के बाद नागपुर के कई स्कूलों में छुट्टी का ऐलान