ओमप्रकाश राजभर ने गरजे गरीबो पर जुर्म करने वालो के लिए हू मै( गब्बर)
जिला आजमगढ़ के विधान सभा मेहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मौलानी तरवां युवासम्मेलन में ओपी राजभर ने हुंकार और गब्बर वाले बयान से विपक्षी को खरी खरी सुनाई उन्होंने आजमगढ़ की जनता को विश्वास दिलाया कि यदि आप लोग इकठ्ठा हो कर हमारे साथ चलने को तैयार हैं तो हम यह वादा करते हैं कि जो सपा के लोग कहते हैं कि आजमगढ़ हमारे गढ़ हैं तो वे भूल जाएं मै उनके गढ़ को गड्ढा बनाने का काम करुगा और यह जनता उन्हें उखाड़ फेंकने का काम करगी। ओपी राजभर ने युवाओं को जागरूक करने और राजभर समाज ही नहीं बल्कि कई जाती के आरक्षण के मांग को लेकर भी जनता को विश्वास दिलाया और बताए कि हम श्री हनुमान जी के वंशज हैं और जो विपक्षी यह अपवाह उड़ा रहे हैं कि हम वोट बेच देते हैं तो वे कान खोल कर सुन लें और हमें बताया इस जनता को बताए यह समाज यह जनता उनकी वोट खरीदने वाली दुकान को ही हम उठा लाएं गए।
बता दे कि प्रदेश सरकार में काफी इंतजार के बाद मंत्री बनें ओम प्रकाश राजभर अपने गब्बर वाले बयान को लेकर चर्चा में है बता दें कि ओमप्रकाश राजभर के गब्बर वाले बयान ने विपक्षीयो मे भुचाल मचा दिया और यूवाओ से अपील किए कि एकलाख से ज़्यादा यूवा हमारे साथ आजमगढ़ मोटर साइकिल से चलेंगे और विपक्षी को अहसास कराते हुए बताने का काम करेंगे। मौके पर राका राजभर, रुदल राजभर, मुलायम राजभर, डेब्यूटेंट , आदि लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट शिवाजी cen news आजमगढ़