मुंबई के सेंट्रल रेलवे स्थित डोंबिवली स्टेशन पर नए RPF थाने का उदघाटन सोमवार 20 जनवरी 2025 को आरपीएफ DG मनोज यादव के शुभ हाथों से ऑन लाइन वेडिया के माध्यम से किया गया।
वहीं दूसरे दिन आज 21 जनवरी को डोंबिवली RPF थाने पर श्री सत्यनारायण पूजा रखा गया जिसमें मुंबई सेंट्रल रेलवे RPF वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला खुद मौजूद रहकर उपस्थित सभी थानों के निरीक्षको को सुरक्षा सुरक्षा संबंधित सतर्क रहने के सुझाव दिए ।
बाइट : ऋषि कुमार शुक्ला
RPF वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मुंबई