योगी सरकार में भू माफिया की रंगदारी पीड़िता देवकरन राजभर ने उप जिला अधिकारी सैदपुर से गुहार लगाई है
बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार जिस तरह से गुंडा, भू माफियों को मिट्टी में मिलाने और उनका सफाया करने में पूरी तरह डटी है तो वहीं भू माफिया की रंगदारी गाजीपुर में देखने को मिल रहा हैं।
बता दे कि मामला जिला गाज़ीपुर के सैदपुर विधान सभा के ग्राम पंचायत मंगारी का है जहां पर भू माफिया मिठाई लाल यादव की रंगदारी देवकरन राजभर के जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर उसमें मकान बनाने का काम किया है पीड़िता देवकरन राजभर ने बताया कि हमारे जमीन का आदेश हाईकोर्ट से है l और हमें उप जिला अधिकारी सैदपुर लेखपाल तहसील दार द्वारा नापी कर हमे कब्जा दिलाया गया लेकिन यह भू माफिया मिठाई लाल यादव हमारी जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर लिया लेखपाल द्वारा आख्या रिपोर्ट भी लगा है लेकिन भू माफिया द्वारा हमें जान से मारने की धमकी मिल रही है आखिर कब बाबा योगी का बुल्डोजर भू माफिया पर चले गा,यही नहीं भू माफिया के ऊपर थाना सादात द्वारा मुकदमा भी दर्ज है, पीड़िता देवकरन राजभर ने बताए की भू माफिया द्वारा कई अपराध भी इस क्षेत्र को देखने को मिला है इस भू माफिया से मै परेशान हूं और न्यायालय का सहारा लेकर भी मै कुछ नहीं कर पा रहा हूं, पीड़िता देवकरन राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार और उप जिला अधिकारी सैदपुर से गुहार लगाई है ।
ब्यूरो रिपोर्ट शिवाजी cen news गाजीपुर