ब्रेकिंग न्यूज़: रामपुर पुलिस ने रचा इतिहास, डायल 112 सेवा में फिर पूरे प्रदेश में अव्वल
📍 रामपुर | CEN News | रिपोर्टर: परवेज़ अली
उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 सेवा में रामपुर पुलिस ने एक बार फिर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। लगातार आठवीं बार रामपुर ने यह मुकाम हासिल कर अन्य जिलों के लिए मिसाल कायम की है।
मुख्यमंत्री स्तर पर सीधे निगरानी वाले सीएम डैशबोर्ड पर इस रैंकिंग की समीक्षा की जाती है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों की सेवाओं का मूल्यांकन कर रैंकिंग जारी होती है।
एसपी रामपुर विद्या सागर मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि,
“डायल 112 सेवा में रामपुर को उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। यह रैंकिंग पीआरवी के रिस्पांस टाइम, पहुंचने की गति, कॉलर फीडबैक, एक्टिविटी रिकॉर्ड, इवेंट क्लोजर सिस्टम और विजिलेंस जांच रिपोर्ट के आधार पर तय की जाती है। हमारी 112 टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सभी जवान बधाई के पात्र हैं।”
यह उपलब्धि न केवल रामपुर पुलिस की तत्परता और जिम्मेदारी को दर्शाती है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा और भरोसे की भावना को भी मजबूत करती है।