ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
जिला रामपुर की तहसील शाहबाद में दान पत्र की ज़मीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने आ गए तहसील परिसर ओर ग्रामीण न्यायालय में जमकर लात घूंसे और महिलाओं ने जूतियां बरसाई मार पिटाई का यह लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,,
रामपुर शाहबाद दोनों पक्ष रजिस्ट्री कार्यालय से लेकर जमकर ग्रामीण न्यायालय तक एक दूसरे से भिड़े।
दरअसल शाहबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सराय इमाम निवासी लालाराम अपनी पत्नी के नाम ज़मीन दान पत्र करने के लिए मंगलवार को तहसील शाहबाद पहुंचे थे इसी बीच उक्त आरजी को लेकर दोनों पक्षों में तीन-चार दिन से विवाद चल रहा है एक पक्ष उसे आर जी को अपना बता रहा है जबकि दूसरा पक्ष अपना बता रहा है इसी को लेकर शनिवार से दान पत्र को लेकर दोनों लोग आमने-सामने आ गए थे लेकिन मंगलवार को दोनों पार्टियां एक साथ रजिस्ट्री कार्यालय में जा पहुंचे और वहां एक दूसरे पर भीड़ गए लालाराम अपनी पत्नी के नाम दनपत्र को आए थे इसी बीच उनके तीन सगे भाई शीशपाल शेर सिंह आदि ने उन्हें घेर लिया और दोनों पक्षों में जमकर लात घुसे चलने लगे साथ ही महिलाएं चप्पलों से मारती दिखाई दी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को उठाकर थाने ले गई।
इस मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है,,,
रिपोर्टर परवेज़ अली रामपुर यूपी।