वर्ल्ड बॉक्सिंग ने BFI मामलों की निगरानी के लिए अजय सिंह के नेतृत्व में अंतरिम समिति का गठन किया
वर्ल्ड बॉक्सिंग ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) के संचालन को लेकर उठाई गई चिंताओं के मद्देनज़र अजय सिंह के नेतृत्व में एक अंतरिम समिति का गठन किया है। भारतीय मुक्केबाजी से जुड़े कई हितधारकों द्वारा संगठन की सुशासन व्यवस्था को लेकर जताई गई चिंताओं के बाद यह कदम उठाया गया।
7 अप्रैल को BFI अध्यक्ष अजय सिंह को भेजे गए पत्र में वर्ल्ड बॉक्सिंग ने बताया कि उसे भारतीय हितधारकों से BFI में स्थिरता और एक अस्थायी कार्यप्रणाली की आवश्यकता के संबंध में अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जो वर्ल्ड बॉक्सिंग के नियमों और दृष्टिकोण के अनुरूप हो।
इस अंतरिम समिति की अध्यक्षता BFI के अध्यक्ष अजय सिंह करेंगे। अन्य सदस्यों में BFI के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार निर्वाण, कार्यकारी निदेशक अरुण मलिक और ओलंपियन एल. सरिता देवी शामिल हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष से परामर्श कर IOA का एक नामित प्रतिनिधि भी समिति में शामिल किया जाएगा। वर्ल्ड बॉक्सिंग की ओर से सिंगापुर बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष फैरुज़ पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त होंगे, जो समिति के कार्यों की निगरानी और सत्यापन करेंगे।
यह समिति तत्काल प्रभाव से अधिकतम 90 दिनों के लिए गठित की गई है और इसका उद्देश्य BFI के रोजमर्रा के कार्यों का संचालन सुनिश्चित करना है। समिति राष्ट्रीय चैंपियनशिप सहित देश में मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं का निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी आयोजन करेगी, तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय मुक्केबाजी टीमों का चयन मौजूदा चयन नीति के अनुसार सुनिश्चित करेगी। साथ ही, यह समिति SAI, IOA और अन्य राष्ट्रीय हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित कर भारतीय मुक्केबाजी और खिलाड़ियों के हितों की रक्षा करेगी।
वित्तीय मामलों की निगरानी भी इस समिति की जिम्मेदारी होगी, जिसमें BFI के बैंक खातों का संचालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करना शामिल है। समिति BFI की ओर से सभी वर्तमान और भविष्य की कानूनी कार्यवाहियों में प्रतिनिधित्व करेगी और BFI के संविधान को वर्ल्ड बॉक्सिंग के नियमों और भारतीय कानूनों के अनुरूप संशोधित करने की दिशा में कार्य करेगी।
यह समिति भारत में वर्ल्ड बॉक्सिंग फाइनल्स और वर्ल्ड बॉक्सिंग कांग्रेस की मेज़बानी की तैयारियों की भी निगरानी करेगी और जल्द से जल्द निष्पक्ष, स्वतंत्र और वैधानिक चुनाव कराने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाएगी।
वर्ल्ड बॉक्सिंग के अध्यक्ष बोरिस वैन डेर वॉर्स्ट द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया, “यह अंतरिम समिति प्रशासनिक स्थिरता प्रदान करने और भारतीय मुक्केबाजों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए गठित की गई है, जब तक कि नए लोकतांत्रिक कार्यकारिणी का चुनाव नहीं हो जाता।”
उन्होंने यह भी कहा कि वर्ल्ड बॉक्सिंग इस अंतरिम समिति के साथ मिलकर संचालन और शासन संबंधी मामलों में सहयोग करेगा और संक्रमणकालीन चरण में समर्थन और निगरानी प्रदान करेगा।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि समिति को गठन के 30 दिनों के भीतर अब तक उठाए गए कदमों, अपनाई गई प्रक्रियाओं और भविष्य की योजना का एक रिपोर्ट वर्ल्ड बॉक्सिंग को सौंपनी होगी।