ईसवी सन्-2025 के शुभारंभ अवसर पर आज गोरखपुर को ₹1,533 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात प्राप्त हुई।
पिछली सरकारें चीनी मिल, मेडिकल कॉलेज बंद करती थीं, बेचती थीं, मगर डबल इंजन सरकार मिल, कारखाना, मेडिकल कॉलेज न बंद करती है और न ही बेचती है, बल्कि नए सृजन करती है।
जनपद वासियों को हार्दिक बधाई!