आज गोरखपुर में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
कोई भी सड़क के किनारे न सोए। यदि कोई मजबूर, बेसहारा सड़क किनारे सोता हुआ मिले, तो उसे तत्काल ससम्मान रैन बसेरे तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
सभी जनपदों को कम्बल वितरण के लिए धनराशि भेजी जा चुकी है, जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि कम्बल व रैन बसेरों का सदुपयोग हो।
प्रत्येक प्रदेश वासी की सेवा, सुरक्षा और सम्मान हेतु उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है।