श्री अयोध्या धाम में आयोजित 43वें रामायण मेले के उद्घाटन सत्र में सम्मिलित होने का आज सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सनातन धर्म की प्रथम पावन पुरी श्री अयोध्या धाम हजारों वर्षों से विश्व मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रही है। वर्तमान में विश्व के अंदर जो द्वंद है, उस समस्या की समाधान यह पुण्य धरा है।
कार्यक्रम में सम्मिलित सभी पूज्य संतों, धर्माचार्यों एवं राम अनुरागियों का हार्दिक अभिनंदन व इस दिव्य आयोजन हेतु रामायण मेला समिति को साधुवाद!
