टीकमगढ़ *पुलिस अधीक्षक ने किया दो करोड़ रुपए मूल्य की अफीम की खेती का पर्दाफाश*
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना जतारा के ग्राम मुहारा में बड़ी मात्रा में अफीम की खेती की जा रही है एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस टीमों द्वारा सर्चिंग की गई। सूचना सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं की निगरानी में घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस टीमों को निर्देशित कर आवश्यक कार्यवाही करवाई गई।
कार्यवाही में 4100 किलो वजनी अफीम के पौधे जब्त किए गए जिनकी कीमत लगभग रुपए 2 करोड़ है। उक्त कार्यवाही में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला विवेचना में लिया है।
वाइट पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई
टीकमगढ जिले से मनोज खरे