बिजनौर में बेख़ौफ़ हुये चोर पुलिस का नही रहा ख़ौफ़
बिजनौरःमें चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं,कि अब उनको पुलिस का भी कोई खौफ नहीं रहा है।बेख़ौफ़ अज्ञात चोरों ने घर की दीवार में कुंबल लगाकर लाखो की चोरी को अंजाम दे डाला।अज्ञात चोरों ने सोना चांदी सहित लाखो की नकदी चुराकर चोर फरार हो गये।लेकिन बादमे पुलिस हाथ मलती रह गई है।चोरी की इस घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची,और चोरी की घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
थाना नूरपुर के कुंडा खुर्द गांव में वसीम अहमद के मकान में पीछे दीवार की साइड से कुंबल लगाकर अज्ञात चोरों ने तिजोरी का ताला तोड़ कर उसमें रखी नगदी और ज्वैलरी साफ कर दी।और बहुत ही आराम से चोरी का माल लेकर फरार हो गए हैं।वसीम अहमद के अनुसार बीती रात उसके भाई ने उसे फोन करके बताया कि उसके घर में चोरी हो गई है,चोरी की बात सुनकर वसीम उठा और जैसे ही कमरे से अपनी शर्ट पहनने के लिए गया तो वहां का नज़ारा देखकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।क्योंकि अज्ञात चोरों ने वसीम के घर में रखी तिजोरी का ताला तोड़ा कर उसमें रखी लाखों रुपए की नगदी व सोने की ज्वैलरी चोरी करली।इस चोरी की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।और लोग यही कहते नजर आए कि चोरों को अब पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा,जो खुलेआम मकान में कुंबल लगाकर घर में रखे माल पर हाथ साफ कर दिया।चोरी की घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह से जांच पड़ताल में जुट गई है।वसीम अहमद ने बताया वह घर के बरामदे में सो रहे थे और उनके घर में चार कमरे बने हुए हैं उनमें भी कुंबल लगा हुआ है।वसीम अहमद ने बताया तिजोरी में 6 लाख 50 हज़ार रुपए नगद और 13 से 14 तोला सोना रखा हुआ था,जो चोर चोरी करके ले गए।वसीम अहमद की पत्नी तो कमरे में घुसते ही वहां का नजारा देख बेहोश हो गई।