मो रफी को भारतरत्न का सम्मान दिलाने के लिये तारिक अनवर संसद में उठाने वाले हैं।
नई दिल्ली:-पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के कटीहार से वर्तमान सांसद तारिक अनवर स्वर सम्राट पद्मश्री मोहम्मद रफ़ी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेगें और संसद में भी उठाने वाले हैं।
कपिल कला केंद्र के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार ने नयी दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर इस आशय का एक पत्र दिया।तारिक अनवर ने बातचीत करते हुए कपिलदेव खरवार से कहा कि यह सच्च है कि कला केंद्र गत 40 सालों से मरहुम मो रफी साहब को भारतरत्न से सम्मानित करने की सरकार से मांग कर रहा है।उनके साथी गायिका लताजी को भारतरत्न का सम्मान मिल गया है।जबकि मो रफी भी भारतरत्न सम्मान के हकदार हैं।अब मैं कपिल कला केंद्र की मांग के समर्थन में प्रधानमंत्री और भारतरत्न कमिटी को पत्र लिखकर इस बात की पुरजोर कोशिश करने वाला हूं कि मो रफी को उनके जन्मशताब्दी वर्ष पर भारत सरकार उन्हें भारतरत्न के सम्मान से सम्मानित कर उनके लाखों-करोड़ों प्रशंसकों की मांग को पुरा कर दे।
हम आपको बतादें कि कपिलदेव खरवार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड,सांसद अससुदीन ओबैसी सांसद मनोज तिवारी सांसद रवि किशन शुक्ल और राज्यसभा सांसद व शायर इमरान प्रतापगढ़ी के अलावा और कई अन्य सांसदों को पत्र देकर मो रफी को भारत सरकार से भारतरत्न का सम्मान दिलाने की मांग किया है।
फोटो:-शबील अहमद
कपिल कला केंद्र के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार ने नयी दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर इस आशय का एक पत्र दिया।तारिक अनवर ने बातचीत करते हुए कपिलदेव खरवार से कहा कि यह सच्च है कि कला केंद्र गत 40 सालों से मरहुम मो रफी साहब को भारतरत्न से सम्मानित करने की सरकार से मांग कर रहा है।उनके साथी गायिका लताजी को भारतरत्न का सम्मान मिल गया है।जबकि मो रफी भी भारतरत्न सम्मान के हकदार हैं।अब मैं कपिल कला केंद्र की मांग के समर्थन में प्रधानमंत्री और भारतरत्न कमिटी को पत्र लिखकर इस बात की पुरजोर कोशिश करने वाला हूं कि मो रफी को उनके जन्मशताब्दी वर्ष पर भारत सरकार उन्हें भारतरत्न के सम्मान से सम्मानित कर उनके लाखों-करोड़ों प्रशंसकों की मांग को पुरा कर दे।
हम आपको बतादें कि कपिलदेव खरवार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड,सांसद अससुदीन ओबैसी सांसद मनोज तिवारी सांसद रवि किशन शुक्ल और राज्यसभा सांसद व शायर इमरान प्रतापगढ़ी के अलावा और कई अन्य सांसदों को पत्र देकर मो रफी को भारत सरकार से भारतरत्न का सम्मान दिलाने की मांग किया है।
फोटो:-शबील अहमद