प्रयागराज में कुंभ स्नान को लेकर अयोध्या जानकीघाट के महंत जन्मेजय शरण जी महराज का बयान
[6:21 AM, 1/27/2025] +91 877 921 6766: प्रयाग : प्रयाग के महाकुंभ में अब विदेशी मूल के रामभक्तो का आना शुरू हो गया है और झूसी स्थित परशुराम अखाड़े पर 24 जनवरी से श्री प्रयागराज सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्री राम कथा महोत्सव में पहुंचे रसिया निवासी राम भक्त मैक्सिम ने कुंभ की व्यवस्था को लेकर कहा कि सनातन धर्म और मर्यादा पुरुषोत्तम ही जीवन के पालन हार है इसी लिए पूरे विश्व के राम भक्त संगम पर अमृत स्नान कर रहे हैं।
[6:23 AM, 1/27/2025] +91 877 921 6766: प्रयाग : प्रयाग के महाकुंभ में अब विदेशी मूल के रामभक्तो का आना शुरू हो गया है और झूसी स्थित परशुराम अखाड़े पर 24 जनवरी से श्री प्रयागराज सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्री राम कथा महोत्सव में पहुंचे रसिया निवासी राम भक्त मैक्सिम ने कुंभ की व्यवस्था को लेकर कहा कि सनातन धर्म और मर्यादा पुरुषोत्तम ही जीवन के पालन हार है इसी लिए पूरे विश्व के राम भक्त संगम पर अमृत स्नान कर रहे हैं।
इसी उद्देश्य को लेकर मै भी कुंभ में अमृत स्नान करूंगा और आज इस राम कथा में झूम रहा हूं