ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर
रामपुर जिले में आरटीओ ऑफिस अब नुमाइश ग्राउंड में ट्रांसफर होगा इस मामले में रामपुर की जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने दिए आदेश मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तक रेंट पर चल रहे थे आरटीओ ऑफिस और वन विभाग का ऑफिस अब उनको नुमाइश ग्राउंड की बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जायेगा जिसका प्लान तैयार कर लिया है
अब इन विभागों का खुद का अपना ऑफिस होगा इसकी पहल रामपुर की जिलाधिकारी ने की है मीडिया से वार्ता कर कहा की कई वर्षो से खाली पड़ी नुमाइश ग्राउंड की बिल्डिंग में जिसमें सरकार ने काफी पैसा लगाया था जो बहुत दिनों से खाली पड़ी थी इस मामले को सत्ता संज्ञान लेते हुए रामपुर के जिला अधिकारी जोगिंदर सिंह ने आरटीओ ऑफिस और वन विभाग के ऑफिस को नुमाइश ग्राउंड में शिफ्ट करने का फैसला लिया है
बाइट जोगेंदर सिंह डीएम रामपुर
Reporter parvez Ali rampur up 9359324086