RS Pura, Jammu हर साल की तरह इस साल भी दबलेहड में छपरी वाली माता के मंदिर में आज वार्षिक भंडारे का अयोजन किया गया।
मंदिर में सुबह 10 बजे हवन, दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक लंगर प्रसाद वितरित किया गया। समाज सेविका डॉक्टर प्रतिभक्त साहित्य समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने माता छपरी वाली के मंदिर में पहुंच कर जहां माता का आशीर्वाद प्राप्त किया, वहीं लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया।