“नासिक मे रिवर्स वाटर फॉल ” प्रकृती का एक चमत्कार है .
नासिकवासियो को बारिश के मौसम का खास इंतजार होता है
रिवर्स वाटर फॉल देखने के लिये
प्रकृति का अदभुत विहंगम नजारा देखने का
नासिक में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बने पहाड़
झरनों की सुंदरता अपनी ओर पर पर्यटकों को आकर्षित कर रही है
नासिक से संदीप द्विवेदी की रिपोर्ट
महाराष्ट्र मे नासिक से ३० कि.मी. दुर त्र्यंबकेश्वर ज्योतीर्लींग मंदिर के दर्शन के लिए सब शिवभक्त आते है लेकिन बहुत कम ही लोग ये जानते है कि त्र्यंबकेश्वर गांव के पास स्थित पेगलवाडी गांव के पास सह्याद्री पहाडी पर से ऐसा चमत्कार दिखाई देता है जिस पर आप की आंखे बिलकुल विश्वास नही कर पाएगी . आम वॉटर फॉल्स से पानी उपर से जमिन पर निचे की ओर गीरता है . लेकीन यहा कुछ उल्टा ही होता है . बारीश के दिनो मे इस पहाडी पर से वॉटर फॉल से गिरने वाला पानी पहाडी पर से निचे जमिन की ओर न गिर कर पानी सिधा आसमान मे बादलो की ओर चले जाता है .ऐसा भौगोलीक घटना की वजह से होता है . जब पानी पहाडी से निचे गिरता है तब पश्चिम दिशा से बहने वाली तेज हवा सिधे खडी पहाडी से टकराती है पानी को उपर धकेल देती है और इसी वजह से वॉटर फॉल का पानी रिव्हर्स हो जाता है उपर आसमान मे बादलो की ओर . ऐसा चमत्कार बहुत कम जगह देखने मिलता है . नासिक जरुर आइए इस चमत्कार को अपनी आंखो से देखे