आईआईटी-आईएसएम धनबाद में रिकॉर्ड प्लेसमेंट, 1.26 करोड़ तक का मिला पैकेज
आईआईटी-आईएसएम धनबाद में इस साल प्लेसमेंट के मामले में नया रिकॉर्ड बना है। संस्थान के प्लेसमेंट सेल के मुताबिक, अप्रैल 2025 तक कुल 1,025 छात्रों को कैंपस सिलेक्शन मिला है। सबसे ऊंचा पैकेज मिनरल्स एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के छात्र सौरव शक्ति को मिला है, जिन्हें अमेजन ने 1.26 करोड़ रुपये के सालाना वेतन पर नौकरी ऑफर की है। उनकी पोस्टिंग जापान में होगी। यह संस्थान के इतिहास में किसी छात्र को मिला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है।
इस साल 4 छात्रों को 60 लाख रुपये से अधिक के पैकेज मिले हैं, जबकि 48 छात्रों को 51 से 60 लाख रुपये, 27 छात्रों को 41 से 50 लाख, 58 छात्रों को 31 से 40 लाख, 150 छात्रों को 21 से 30 लाख, 386 छात्रों को 11 से 20 लाख और 291 छात्रों को 6 से 10 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी मिली है।
संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर धीरज कुमार ने बताया कि कुल 1,622 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से अब तक 78 प्रतिशत को नौकरी मिल चुकी है। बाकी 22 प्रतिशत छात्रों को भी कई कंपनियों से ऑफर मिले हैं, लेकिन अंतिम चयन से पहले उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में 50 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आने वाली हैं।
बीटेक कोर्स के छात्रों को सबसे ज्यादा नौकरी मिली है। बीटेक में 62.87%, ड्यूल बीटेक में 92.86%, बीटेक-एमटेक ड्यूल डिग्री में 75%, एमएससी में 51.24%, एमएससी टेक में 45%, इंटीग्रेटेड एमएससी में 71.43%, एमटेक में 30.35% और एमबीए में 60.66% छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है।
इस बार की प्लेसमेंट ड्राइव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी देश-विदेश की बड़ी कंपनियों ने भाग लिया है, जिससे छात्रों को बेहतरीन अवसर मिले हैं।