Rampur/योग प्रशिक्षकों ने नवागत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी का फूलों से किया स्वागत
रामपुर। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा कार्यभार संभालने के बाद स्वागत का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जनपद योग संघ के पदाधिकारियों द्वारा उनका फूल मालाएं और बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर हरिओम सिंह ने कहा कर्मचारियों की सभी समस्याओं को समय से दूर किया जाएगा। उन्होंने सभी योग प्रशिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की ढीलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रतिदिन योग के क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए अग्रसर रहें। इस मौके पर योग प्रशिक्षक उमेश कुमार, राजीव कुमार, उमाशंकर, सोनू चौहान, प्रतीक्षा सक्सेना, ज्योति पांडे, अर्चना गुप्ता, सृष्टि पांडे, आरती, एवं योग सहायक अंशु, भूपराम और नरेश उपस्थित रहे।
Reported By: Parvez Ali reporter Rampur up 9359324086