Rampur/ 15 जनवरी 2025 बुधवार को जन सेवा समिति के कार्यालय सिटी पोस्ट ऑफिस रोड वसीमउल हसन खान के आवास पर लिहाफ कंबल गर्म कपड़ों का वितरण हुआ जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान बताया कि जन सेवा समिति की तरफ से आज बड़ी तादाद में लोगों को
लिहाफ कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण हमारे पदाधिकारी ने किया जन सेवा समिति लगातार रात को अपनी गाड़ियों में लिहाफ कंबल गर्म कपड़े भरकर बड़े अस्पताल रेलवे स्टेशन रोडवेज और हाईवे पर जो भी जरूरतमंद होता है उसको पहुंचने का काम कर रही है
नगर अध्यक्ष हारिस शामसी ने बोलते हुए कहा की जन सेवा समिति का एक ही मकसद है गरीब बेसहारा और जरूरतमंद लोगों तक हमारी मदद पहुंच सके हम सभी लोगों से यही अपील करना चाहते हैं कि अगर ऐसे लोगों की अगर आप मदद करना चाहते हैं तो जनसेवा समिति से जुड़े जरूरतमंद लोगों तक अपनी मदद को पहुंचाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंच सके
प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान नगर अध्यक्ष हारिसशम्सी महिला विंग अध्यक्ष शमनाज़ बी
वसी खान शिराज शमसी चंद्र प्रकाश रस्तोगी शिबू खान इरफान उस्ताद मुकर्रम मियां सलीम खान अयान खान सनी गुप्ता अरविंद मनमीत सिंह आदि मौजूद थे
Parvez Ali reporter Rampur up 9359324086