कल्यान लोकसभा क्षेत्र डोम्बिवली पूर्व के पलावा गोकुल धाम सोसाइटी से राम नवमी पर्व पर स्थानिक समाज सेवी कंचन सिंह उर्फ Ak सिंह एवं DK सिंह के मार्गदर्शन तथा युवा हिन्दू हृदय सुभचिंतक पारस सिंह के नेतृत्व में समस्त हिन्दू परिवार द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी
सोभा यात्रा के दौरान पारस सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सनातन विरोधियों पर जम प्रहार किया और मर्यादा पुरुषोत्तम को पाँच सौ वर्षो से टेंट में रहने को लेकर कांग्रेस सरकार एवं सनातन विरोधियों को जिम्मेदार बताया ।
इस शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं एवं हिन्दू शेरनीयों ने सनातन धर्म के गानों पर जमकर झूमे और जय श्री राम के नारे लगाए