ट्राम्बे में राहुल शेवाले के नाम की टोपी चल पड़ी।
मुंबई:लोकसभा 2024 का चुनाव हो रहा है।देश के कुछ भागों में शान्ति पूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ है।शेष कुछ प्रदेशों में चुनावी प्रक्रिया चल रही है।इसमें देश की आर्थिक राजधानी के रूप जिसकी एक अलग पहचान है।उसी मुंबई में चुनावी हलचल की शुरुआत हो गई है। दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा चुनाव क्षेत्र भाजपा- शिवसेना(शिंदे)राक़ापा(अजीत)आर.पी.आई.(आठवले)महायुति के उम्मीदवार राहुल शेवाले ने चिता केम्प ट्राम्बे के वार्ड नंबर(145)का दौरा किया।पदयात्रा के आरम्भ में ऐशल स्टूडियो के मुख्य गेट पर सैकड़ों की संख्या से अधिक महायुति के नेता और कार्यकर्ता अपने हाथों में राहुल शेवाले का चुनाव चिन्ह तीर-धनुष लेकर चिलमिलाती धुप में अपने लाडके उम्मीदवार राहुल शेवाले की राह बड़ी बेताबी से देख रहे थे।खैर थोड़ी देर बाद वो घड़ी आ भी गई और वो भी आ गये जिनका सभी को बेसब्री से इंतजार था।उनके मोटर कार से उतरते ही कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया।येऊन येऊन येणार कोन,राहुल सिवाय आहेत कोन-शिवसेना और भारत माता की- जय-भाजपा।फिर तो आर.पी.आई.(आठवले)के कार्यकर्ता भला चुप कैसे रह सकते थे।डॉ बाबासाहेब आम्बेडकरांचा-विजय असो।थोड़ी ही देर बाद राहुल शेवाले का गला फूलों के हार से भर गया।उन्होंने सबसे पहले श्रीगावदेवी माता मंदिर में माता के चरणों में अपना सर रखकर उनसे(हेट्रिक)तिसरी बार दिल्ली की नये संसद भवन में जाने का आशीर्वाद मांगा। बालाजी मंदिर,साईबाबा मंदिर,गणेश मंदिर,जैन मंडल,मुरुगन मंदिर,चेडेश्वर मंदिर,कोलीवाडा,पायली पाडा,दत्त मंदिर,मारवाड़ी चाल से बालाजी मंदिर पर चुनाव प्रचार पदयात्रा का समापन हुआ।प्रचार के दौरान राहुल शेवाले को जगह-जगह पुष्पमाला देकर स्थानिक लोगों ने उनका स्वागत किया।भारी संख्या में महिलाओं ने उनकी आरती कर उनकी नज़र उतारी।महायुति के उम्मीदवार राहुल शेवाले ने मतदाताओं से अपने दोनों हाथ जोड़कर अपनी चुनाव निशानी तीर-धनुष का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाये जाने की अपील किया। चुनाव प्रचार पदयात्रा में कुशल जैन,श्रीनिवास शुक्ला,जगदीश पराडकर,पंकज सुराना,दीप महेश्वरी,रमेश नायडु,वार्ड अध्यक्ष विजय काउंडर,राम स्वामी,शिवा स्वामी,मजीद इनामदार आरपीआई के सिद्धार्थ कसारे,संजय डोलसे,सुभाष सालवे,रवि गायकवाड,साहेबराव ससाने,महेन्द्र पाटिल,बालासाहेब बनसोडे,महादेव सालवे शिवसेना महिला शाखा प्रमुख परमिला कलस्तरी,मारी मुत्तु के साथ महायुति के सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने राहुल शेवाले की चुनाव पदयात्रा में भाग लिया।महिला/पुरुष कार्यकर्ताओं ने राहुल शेवाले के नाम की टोपी लगाकर (एक पंथ दो काज)मुहावरा को चरितार्थ कर दिया।उम्मीदवार का प्रचार के साथ अपने आप को कड़कती धूप से बचा लिया।कुल मिलाकर इस चुनाव में राहुल शेवाले के नाम वाली टोपी की तो चल पड़ी है। आज राहुल शेवाले ने चुनावी पदयात्रा के दौरान अपने मतदाताओं को हमारे न्यूज़ चैनल के माध्यम से क्या संदेश दिया है यह हम उन्हीं से ही जानते हैं- वेबसाइट पर डालना है
Facebook
Twitter
Skype
WhatsApp