प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम मित्र पार्क, प्रदेश में 1 हजार आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन किया और पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर महिला स्टार्टअप योजना का भी शुभारंभ किया।पीएम विश्वकर्मा योजना के 1 लाख कारीगरों को पहचान पत्र और 1 लाख कारीगरों को डिजिटल कौशल प्रमाण पत्र वितरित किए गए। देश भर के 75 हजार कारीगरों को ऋण वितरण भी प्रधानमंत्री ने वर्चुअली किया। प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना की वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी विशेष डाक टिकट का अनावरण किया।