आवकारी टीम पर हमला करने वाले आरोपीयों से को पुलिस ने किया गिरफतार
पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया खुलासा
*
टीकमगढ़ जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा किया गया जिसमें आवकारी बिभाग की टीम पर प्राणघातक हमला करने बाले आरोपियों को किया गया गिरफ़्तार किया गया साथ ही
लूटा गया मशरूका मय शासकीय रिवाल्वर के आरोपियों से जब्त की
घटना विवरण में बताया गया दिनांक 10.01.2025 को फरियादी विजय सिंह ने थाना दिगोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी दिनांक 10.01.2025 को अवैध शराब बेचने की सूचना पर ग्राम वीरऊ में संतोष यादव के घर पर रेड कार्यवाही की जिसमे आरोपी के घर पर अवैध शराब पाई गई जिस पर हमारी टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही थी जिस पर कार्यवाही से बचने के लिए आरोपी संतोष यादव, संतोष यादव की पत्नि, संतोष यादव के पिता, रिंकू यादव, जित्तू यादव एवं दो अन्य व्यक्तियों द्वारा हमारी टीम पर माँ बहिन की गालिया एवं जान से मारने की धमकी देते हुए कट्टे, लाठी, डंडो, पत्थरो से मारपीट करने लगे तथा आरोपियों ने आबकारी अधिकारी की सर्विस रिवालबर, कारतूस एवं शासकीय दस्तावेज छीन लिये थे
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश- को उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में एसडीओपी जतारा के नेतृत्व में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 7 टीमे गठित की गई।
गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखविर एवं साइबर सेल की सहायता से लगातार आरोपियों के मिलने के स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
बाइट – पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई