पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
टीकमगढ़ शहर के पुलिस लाइन में पुलिस स्मरण दिवस के अवसर पर में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर सोमवार की सुबह आंतरिक सुरक्षा में जान गंवाने वाले टीकमगढ़ सहित समूचे देश एवं मध्य प्रदेश के वीर शहीदों को याद किया . साथ ही टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कर्तव्य के दौरान देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है, हालांकि शहीदों की क्षति को भुलाया नहीं जा सकता है. इस संस्मरण दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, एसडीओपी टीकमगढ़, एसडीओपी जतारा, एडीएम टीकमगढ़, एसडीएम टीकमगढ़ संजय दुबे सहित जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी ने शहीदों को सलामी भी दी.
टीकमगढ़ जिले से मनोज खरे की रिपोर्ट