रामपुर रज़ा पुस्तकालय एवं संग्रहालय के 250 वर्ष पूर्ण होने पर पुस्तकालय प्रांगण में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन 02 से 07 अक्टूबर 2024 तक किया गया, जिसका आज समापन हुआ।
इस अवसर पर माननीया राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश व अध्यक्षा रामपुर रज़ा पुस्तकालय बोर्ड महामहिम श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने अपने विशेष संदेश में कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज रामपुर रज़ा पुस्तकालय अपनी स्थापना के 250 वर्ष पूर्ण कर रहा है। मैं रामपुर रज़ा पुस्तकालय की अध्यक्ष होने के नाते आयोजित समारोह में आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करती हूँ। और महानुभावों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूँ।
ढाई सौ साल का सफर तय कर रामपुर रज़ा पुस्तकालय रामपुर का ही नहीं बल्कि देश का भी गौरव बनकर उभरा है।
पुस्तकालय की गौरवशाली यात्रा का उत्सव मनाने के लिए 02 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2024 तक प्रत्येक दिन सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जो निश्चय ही नई पीढ़ीयों के लिए ज्ञानवर्द्धक और प्रेरक है। ज्ञान एवं संस्कृति के भण्डार के रूप में पुस्तकालय समाज में एक भौतिक भूमिका,, मौलिक भूमिका निभाते हैं।
पुस्तकालयों द्वारा प्रदान किये संसाधन और सुविधाएँ हर पीढ़ी के लिए हैं, जो सीखने के लिए अवसर पैदा करते हैं। साक्षरता ओर शिक्षा का समर्थन करते हैं और नये विचारों और दृष्टिकोणों को आकार देने में मदद करते हैं जो एक रचानात्मक और अभिनव समाज की मुख्य विशेषताएँ हैं।
यह हर्ष का विषय है कि उत्तर प्रदेश में भी पिछली पीढ़ियों द्वारा बनाये और संचित किये गये ग्राम का प्रमाणित रिकार्ड सुनिश्चत करने वाले रिकॉर्ड इस ऐतिहासिक पुस्तकालय में है जो वर्षों से भारतीय संस्कृति की विविधता को संरक्षित कर रहे हैं। रामपुर रज़ा पुस्तकालय सांस्कृतिक विरासत का अद्वितीय खज़ाना, रामपुर राज्य के नवाबों द्वारा निर्मित प्राच्य पाण्डुलिपियों के संग्रह का घर है। रामपुर रज़ा पुस्तकालय दक्षिण एशिया के महत्वपूर्ण पुस्तकालयों में से एक है। यह भारत इस्लामिक शिक्षा और कला का खज़ाना है। आज के इस विशेष अवसर पर हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम इस पुस्तकालय का अधिकतम उपयोग करें, पुस्तकों को पढ़ें और अपनी ज्ञान की सीमाओं को विस्तारित करें।
आइये हम सब मिलकर रामपुर रज़ा पुस्तकालय को और अधिक समृद्ध और जीवन्त बनाने का प्रयास
करें। अन्त में एक बार फिर मैं पुस्तकालय के गौरवमय सफर को पूर्ण करने के लिए हार्दिक बधाई देती हूँ। धन्यवाद जय हिन्द।
Parvez Ali reporter Rampur up 9359324086