वंशकार समाज की बैठक का हुआ आयोजन सर्व सहमति से मातादीन पटवारी जी को बनाया गया जिला अध्यक्ष
टीकमगढ़ के चकरा तिगैला पर हीरा लाल बाबूजी के निज निवास पर बंशकार समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज जनप्रतिनिधि एवं युवावर्ग के लोग बैठक में सम्मिलित हुए और समाज की सर्व सहमति से एवं प्रभु दयाल नेता जी की अनुशंसा पर मातादीन पूर्व पटवारी जी को समाज का जिला अध्यक्ष बनाया गया जिसमें सभी लोगों ने अपनी अपनी सहमति प्रदान की में कार्यक्रम के दौरान राज जी मेट साहब श्यामलाल मातेजी पलेरा गोकुल माते साहब जतारा, अशोक माते टोरिया विजय सरपंच दुर्गा नगर जगदीश पलेरा रामचरण, बब्बू रवि भरतेले प्यारे लाल पटवारी सहित जिला के जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे
टीकमगढ़ जिले से मनोज खरे की रिपोर्ट