लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3231 A2: शरोज शर्मा के प्रयासों से फ्री कपड़े का बैग वितरण
लायंस शरोज शर्मा के नेतृत्व में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लायंस CA मनीष लाडगे, लायंस ट्रेवर मार्टिस, लायंस राजेंद्र शाह, लायंस सुरिंदर शर्मा, लायंस मनेश्वर नायक, और लायंस प्रकाश चारतकर सहित कई प्रमुख अतिथि मौजूद रहे।
लायंस शरोज शर्मा ने पिछले 17 वर्षों में लाखों पौधे लगाकर और हर साल हजारों लोगों को कपड़े के बैग वितरित कर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने CEN NEWS से बात करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ रखना है और इसके लिए वे पूरे देश में देशहित के कार्य करती रहेंगी। इस अवसर पर आए सभी मान्यवरों का उन्होंने आभार व्यक्त किया।
लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3231 A2 की लायंस शरोज शर्मा के अथक प्रयास से आज फ्री कपडे का बैग वितरण किया गया जिसमें इस अवसर पर लायंस CA मनीष LADAGE.DISTRICT GOVERNOR.लायंस TREVOR MARTIS.लायंस RAJENDRA SHAH. लायंस SURINDER SHARMA. लायंस MANESHWAR NAYAK. लायंस PRAKSH CHARATAKAR मौजूद थे और आये हुए सभी मुख्य अतिथियों के पब्लिक में कपडे का बैग वितरण किया
आप को बता दे लायंस शरोज शर्मा हर साल की तरह इस साल भी पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हजारों लोगों में कपडे का बैग वितरण कर करते आरही है
शरोज शर्मा 17 साल से लेकर अभी तक लाखों पौधे लगा चुके है और हर साल कपडे का बैग वितरण करते रही है
लायंस शरोज शर्मा ने CEN NEWS से बात करते हुए बताया की ओं पर्यावरण को स्वच्छ रखना चाहती है इस लिए पुरे देश में देश हित देवभाव करते रहते है और आये हुए सभी मान्यवरों का आभार व्यक्त किया.