“लाडली बहिनी योजना: विधायक मंगेश कुडालकर का घर-घर जाकर लाभार्थियों से संवाद”
कुर्ला विधानसभा के कर्मठ विधायक मंगेश कुडालकर ने सरकारी योजनाओं के सभी लाभार्थियों से मिलने उनके घर गए.
जिसमें इस अवसर पर विधायक मंगेश कुडालकर ने सभी लाभार्थियों से लाडली बहिनी योजना के बारेमें चर्चा किया और आने वाले दिनों में और भी ज्यादा से ज्यादा महिला इस लाडली बहिनी योजना से जुड़े और उसका लाभ उठाये.
आप को बता दे सभी लाभार्थि महिलाओं ने महाराष्ट्र सरकार के CM एकनाथ शिंदे और शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर का आभार व्यक्त किया.