ग्राम प्रधान प्यारे लाल सिंह की फर्जी साइन कर के भुक्तान कर ली प्रधानाध्यापिका किरणबाला
बड़ी खबर आजमगढ़ से
जिला आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत साकिया बकिया प्राथमिक विद्यालय का मामला प्रकाश में आया है ग्राम प्रधान प्यारे लाल सिंह ने आरोप लगाया है कि हमारे सकिया बकिया प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका किरणबाला ने हमारी फर्जी साइन कर के भुक्तान कर ली मैं ग्राम प्रधान होते हुए भी कुछ नहीं कर पाया प्रधान ने बताया कि विद्यालय की बवानडरी जो बनाई गई हैं वह मानक के अनुसार गलत है बवाडरी सफेद बालू से बनाई गई हैं मै इसका विरोध करता हूं और इसकी शिकायत जन सुनवाई पर की है। ग्राम प्रधान प्यारे लाल सिंह ने बताया कि विद्यालय की जांच आई तो अधिकारी ने हमें बताया नहीं न तो कोई जानकारी दी की कब आए और कब चले गए।
सवाल अब भी उठ रहे है कि बाबा की सरकार है बाबा का दावा है कि मै भ्रष्टाचार, धोखा धडी, ऐसे तमाम गलत किए गए कार्य को प्रदेश में पनपने नहीं दूंगा, अगर ऐसा करते मै किसी अधिकारी को पाया तो उनके घर पर बुलडोजर चलाने का काम करूंगा,? लेकिन यहां तो मामला ही अलग है ग्राम प्रधान की फर्जी साइन कर के प्रधानाध्यापिका किरणवाला भुक्तान कर ली किसी को भनक तक नहीं लगी
बता दे कि ग्राम प्रधान प्यारे लाल सिंह ने कहा कि ऐसी प्रधानाध्यापिका किरणवाला पर फर्जी साइन को लेकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ।
ब्यूरो रिपोर्ट शिवाजी cen news आजमगढ़